Pakistan की बौखलाहट जारी, अब रोकी Delhi-Lahore bus service | वनइंडिया हिंदी

2019-08-10 152

Pakistan has suspended the Delhi-Lahore-Delhi 'Dosti' (friendship) bus service, after suspending two cross-border trains, in the wake of India's decision revoking Jammu and Kashmir's special status and bifurcating the state into two Union Territories, a senior Pakistani minister has said.

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा को बंद करने का फैसला किया है. जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35 ए हटाए जाने के बाद ही पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है. अब पाकिस्तान ने दिल्ली-लाहौर बस सर्विस सस्पेंड कर दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस सेवा को बंद कर दिया था और समझौता एक्सप्रेस को भी रोक दिया था.

#Pakistan #Article370 #DelhiLahoreBusService #ImranKhan